भोपाल में आंगनवाड़ियों के लिए सामग्री एकत्रीकरण अभियान के अंतर्गत बच्चों के लिए खिलौने, स्कूल बैग, टीवी और जरूरत की अन्य सामग्री को एकत्रित करने के पश्चात उपस्थित भाई-बहनों से विचार साझा किया। मैंने कल्पना नहीं की थी कि मेरे एक आह्वान पर जन सैलाब उमड़ पड़ेगा। आंगनवाड़ी के मेरे बच्चे सुपोषित हों, पूरी तरह से स्वस्थ हों, मुझे लगा कि यह केवल सरकार के प्रयास से संभव नहीं है। इसलिए समाज से अपील की और आप पूरे मन से जुड़ गये। दो दिन पहले जब मैंने हाथ ठेला लेकर सड़कों पर निकलकर समाज से सहयोग की अपील की बात की, तो कुछ लोगों ने मजाक उड़ाया। आज का दृश्य देखकर मैं अभिभूत हूं, मेरी गरीब से गरीब बहन भी हाथ में खिलौना लेकर खड़ी थी।
मध्यप्रदेश के मेरे भाइयों-बहनों इतना खिलौना, स्कूल बैग, पानी के जार अन्य सामग्री इतनी दी कि लेते-लेते मेरे हाथ दर्द करने लगे। आपने सहयोग का जो हाथ बढ़ाया है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आंगनवाड़ियों की दशा मैं पूरी तरह से बदल दूंगा। यह महायज्ञ है बच्चों को स्वस्थ बनाने का।याद रखना बच्चे अगर कम वजन के होते हैं तो उनका शारीरिक विकास भी नहीं होता, उनका मानसिक विकास भी नहीं होता। मध्यप्रदेश आज यह तय करे कि डेढ़ वर्ष में हम कुपोषण का नामोनिशान मिटा देंगे। सरकार और समाज मिलकर जब प्रयास करेंगे, तो यह लक्ष्य भी प्राप्त हो जायेगा। आपने सामान के रूप में जितना प्यार दिया है, उससे दस ट्रक भर गये। अभिनेता श्री अक्षय कुमार जी ने इस अभियान के लिए एक करोड़ रुपया दान देने और 50 आंगनवाड़ियों को गोद लेने का संकल्प व्यक्त किया है। मैं मध्यप्रदेश की जनता की ओर से उनके इस सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।