आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए सामग्री एकत्रीकरण अभियान में माताओं-बहनों और बेटियों का स्नेह, प्यार और सहयोग देखकर मन अभिभूत है। यही प्रेम और अपनापन तो मध्यप्रदेश की शक्ति है। मैं आपकी इस पवित्र भावना का हृदय से अभिंनदन करता हूं। आंगनवाड़ी के हर बच्चे और प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के चेहरे पर मुस्कान लाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।
हर जीवन में सुख, आनंद का अनंत प्रकाश होगा, यही मेरा संकल्प है। मेरी माताओं-बहनों में रचनात्मकता और सृजन तो कूट-कूटकर भरी होती है। मेरी माताओं-बहनों ने आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए घर की मुंडेरों से ही खिलौने भेंट कर दिये। दूसरों को सुख देने का यह पवित्र भाव ही मनुष्य को श्रेष्ठ बनाता है। माताओं-बहनों को प्रणाम और हृदय से आभार!