भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए सामग्री एकत्रीकरण अभियान का शुभारंभ कर आमजन से सहयोग की अपील की। मध्यप्रदेश के नागरिकों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने खिलौने, स्कूल बैग, वॉटर कूलर, टीवी और आवश्यकता की अन्य सामग्री के रूप में जो वस्तुए दी हैं, उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आप सबका यह प्रेम और स्नेह ही मेरे जीवन की अक्षय पूंजी है। इसी से मुझे जनसेवा के लिए अभूतपूर्व प्रेरणा की प्राप्ति होती है।
मेरे प्रदेश के भाई-बहनों और बच्चों के चेहरे पर अक्षय मुस्कुराहट रहे, यही मेरा ध्येय है। आप सबने दिल खोलकर खिलौने, कपड़े और अन्य वस्तुएं दान की है। अंतर्मन आनंद से भर गया है। आंगनवाड़ी के मेरे बच्चों के दिल तक मेरे दिल की यह खुशी भी पहुंचेगी, आप सबके प्रति हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। #MamaKiAaganwadi को आप सबने अपने प्यार से भर दिया है।