News.

Back

आज मछुआ सम्मेलन में मछुआ समाज के भाई-बहनों को किट और मोटरसाइकिल की चाबी तथा किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर शुभकामनाएं दी।

19 May 2022
आज मछुआ सम्मेलन में मछुआ समाज के भाई-बहनों को किट और मोटरसाइकिल की चाबी तथा किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर शुभकामनाएं दी।

आज मछुआ सम्मेलन में मछुआ समाज के भाई-बहनों को किट और मोटरसाइकिल की चाबी तथा किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर शुभकामनाएं दी। केवट समाज सचमुच में अद्भुत है। भगवान की भी सेवा का इस समाज को अवसर मिलता है। धन्य है केवट समाज। हमारी स्वसहायता समूह की बहनें अनेक कार्य कर रही हैं, ट्रैक्टर भी चला रही हैं। बहनों के सशक्तिकरण से ही प्रदेश सशक्त होगा। समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। मछुआ समाज के लोग भी खेती करते हैं। इसलिए सभी मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा और इस कार्ड पर ₹50000 तक का ऋण भी उपलब्ध होगा। मेरी जिंदगी प्रदेश के अपने सभी गरीब भाई-बहनों की जिंदगी को बदलने और मध्यप्रदेश की प्रगति एवं उन्नति के लिए है। आपकी जिंदगी बन जाये, तो मेरी जिंदगी सफल और सार्थक हो जायेगी।

राम की चिरैया, राम का ही खेत।

खाओ री चिरैया, भर-भर पेट।

गरीबों को 5 किलो राशन मुफ्त और 5 किलो, 1 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्रदान किया जाता है। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जिसका ध्येय केवल गरीबों का कल्याण है। भगवान न करे कि कभी कोई बीमार हो, लेकिन यदि बीमार हो गये, तो इलाज की पूरी व्यवस्था है। रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, लिखाई और दवाई का इंतजाम सरकार ने किया है। आपको कोई तकलीफ न हो, हम इसके लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं। मेरे युवा बेटे-बेटियों, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना तुम्हारे उद्यमी बनने का सपना साकार करेगी। इसमें 1 लाख से 50 लाख रुपये तक बैंक के माध्यम से लोन प्रदान किया जायेगा, जिसकी गारंटी भी सरकार लेगी। लोन इंटरेस्ट पर सब्सिडी भी।