खंडवा में हनुवंतिया टापू के जल महोत्सव के छठवें संस्करण का शुभारंभ किया। सिंगापुर में सेंटोसा बन सकता है, तो खंडवा में हनुवंतिया क्यों नहीं बन सकता है? जब मैंने इस दिशा में सोचना शुरू किया, तो कई लोगों को आश्चर्य हुआ। अब यह न केवल स्वप्न साकार हुआ है, बल्कि हनुवंतिया, देश के पर्यटन स्थलों में विशेष स्थान बनाने में भी सफल रहा। जीवन केवल काम करने के लिए नहीं, आनंद के लिए भी है। पर्यटन हमें आनंद के नये अवसर देता है। कोविड19 के कारण हम पिछले साल हम हनुवंतिया में जल महोत्सव का आयोजन नहीं कर पाये, लेकिन अब कोरोना नियंत्रित है। जीवन में फिर उत्सव प्रारंभ हो गया है।
मध्यप्रदेश में पर्यटन के अद्भुत अवसर हैं। पर्यटन के कारण अनेक रोजगार के अवसर बढ़े हैं। ग्रामीण पर्यटन का जबरदस्त प्रतिसाद मिला है, इससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रोजगार मिला है। मैं पर्यटन प्रेमियों से आग्रह करता हूं कि आप हनुवंतिया पधारियें, आपको यहां भरपूर आनंद की अनुभूति होगी। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि जीवन को उत्साह के साथ जियें, लेकिन #COVID19 के प्रति असावधान न हों। सेकेंड डोज़ अवश्य लगवायें और समस्त सावधानियों का भी पालन करते रहिये।